सबगुरु न्यूज-सिरोही। पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास सरकार की बेशकीमती जमीन को ओने पोने दामों में भाजपा को कार्यालय बनाने के लिए देने की अनुमति राज्य सरकार और सिरोही जिला कलक्टर की ओर से दिए जाने पर कांग्रेस जनता की संपत्ति को सस्ते में खुर्दबुर्द करने और पद के दुरुपयोग के मामले में न्यायालय में जाएगी। पूर्व विधायक संयम लोढा ने गुरुवार को इस प्रकरण को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।
लोढा ने इसे लेकर पूर्व जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण मीणा के बाद बुधवार को वर्तमान जिला कलक्टर अभिमन्युसिंह को भी पत्र लिखा था। इस पत्र में लोढा ने अवगत करवाया कि सिरोही नगर परिषद क्षेत्र में स्थित खसरा संख्या 2709 की 0.2800 हैक्टेयर भूमि की पत्रावली उनके कार्यालय में पेंडिंग हैं। इस भूमि की बाजार दर करीब 50 करोड रुपये है। भाजपा इस जमीन को डीएलसी दर में खरीदने की साजिश कर रही है जो कि जनता की संपत्ति को नुकसान है। लोढा ने इस पत्र में बताया कि यह जमीन पीडब्ल्यूडी कार्यालय से सटी हुई है।
विभाग ने इस पर चारदीवारी भी बना रखी है और पीडब्ल्यूडी सिरोही ने इस भूमि पर कार्यालय भवन बनाने का प्लान और प्रस्ताव तीन साल पहले सरकार को भेज दिया था। अब इस भूमि पर राजनीतिक दबाव डालकर भाजपा अपने कार्यालय के लिए अलॉट करवाना चाहती है।इसके लिए कलक्टर कार्यालय से 19 जुलाई 2016 को एक पत्र पीडब्ल्यूडी कार्यालय को भी भेजा गया है।
उन्होंने कलक्टर को लिखे पत्र में बताया कि जनहित के सिवाय किसी भी अन्य काम के लिए म्यूनसिपल बॉडी इस भूमि को किसी को संस्थान या व्यक्ति को देने की पैरवी नहीं कर सकती है। लोढा ने लिखा कि यह भूमि जनहित में यदि नीलामी के माध्यम से बेची जाती है तो इससे राजकोष में ज्यादा राजस्व प्राप्त होगा।
नगर परिषद ने इस भूमि को भाजपा कार्यालय बनाने के लिए देने के लिए जो पैरवी की है वह नियमविरु़द्ध है। लोढा ने इस पत्र के माध्यम से जिला कलक्टर से इस भूमि को भाजपा कार्यालय बनाने के लिए देने से पहले सभी पहलुओं पर विचार करने का अनुरोध किया है।
-जमा करवा दी है राशि!
इधर, सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है कि भाजपा ने इस भूमि पर लगे पेडों के लिए नियमानुसार राशि भी राजस्व विभाग में जमा करवा दी हैं। अब इस भूमि के अलॉटमेंट का इंतजार है ताकि वह डीएलसी दर पर इसे खरीद सके।
-पुराने अनुभवों से सबक नहीं लिया तो हो सकती है मुसीबत
प्रशासन और सरकार ने सिरोही के अपने पूर्व अनुभवों से यदि सबक नहीं लिया तो उनके लिए भारी मुसीबत भी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि संयम लोढा ने जिला चिकित्सालय की बदहाल व्यवस्था को सुधारने और सिरोही में भाजपा की तिरंगा यात्रा में तिरंगे के अपमान के संदर्भ में एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर भी इसी तरह हर स्तर पर अनुरोध करके हाईकोर्ट में अपील करने का अपना ग्राउंड तैयार किया था।
जिला कलक्टरों को सौंपे गए दो पत्र भी कहीं हाईकोर्ट में इस भूमि को ऑक्शन की बजाय डीएलसी पर अलॉट करके पद का दुरुपयोग और जनता के धन को नुकसान पहुंचाने का ग्राउण्ड नहीं बन जाए।
पूर्व विधायक सन्यम लोढा की बाईट…
भाजपा सिरोही कार्यालय के जमीन सम्ब्न्धित अन्य समाचार….
https://www.sabguru.com/who-blames-cm-cheats-sirohiain-on-battisa-nala/
https://www.sabguru.com/lodha-say-no-objection-if-bjp-purchase-land-in-auction/
https://www.sabguru.com/bjp-will-pay-appropriate-cost-of-land-choudhary/