सबगुरु न्यूज-माउण्ट आबू। माउण्ट आबू के यात्री कर नाके को ठेके पर दिए जाने की नगर पालिका माउण्ट आबू की कवायद का विरोध शुरू हो गया है। विधानसभा के पूर्व उप सचेतक और आबू विकास समिति के पूर्व सदस्य रतन देवासी ने माउण्ट आबू के यात्री कर नाके को ठेके पर दिए जाने को माउण्ट आबू वासियों पर कुठाराघात बताया है।
देवासी ने प्रेसनोट जारी करके बताया कि माउण्ट आबू पर्यटन व धार्मिक नगरी है। यहां पर देश भर से हजारों श्रद्धालु, पर्यटक और विद्यार्थी आते हैं। देवासी ने कहा कि इस टोल नाके को ठेके पर दिए जाने से बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार बढेगा। देवासी ने बताया कि माउण्ट आबू में यात्री कर नाका माउण्ट आबू व वन क्षेत्र में विकास करने के लिए राशि जुटाने के लिए किया गया था।
उन्होंने कहा कि आमदनी वाली संसाधन को ठेके पर दिया जाना था तो फिर आबू के विकास के लिए आबू विकास प्राधिकरण का गठन करने का क्या औचित्य था। देवासी ने आरोप लगाया कि टोल नाका ठेके पर दिए जाने से माउण्ट आबू वासियों को ठेकेदार के शोषण का शिकार होना पडेगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेता अपना श्रेय लेने की होड में माउण्ट आबू के लोगों को शोषण की ओर ढकेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि माउण्ट आबू के यात्री कर नाके को ठेके पर दिया जाएगा तो कांग्रेस विरोध के साथ-साथ अनशन भी करेगी और जरूरत पडी तो न्यायालय में भी जाएगी।
-सोशल मीडिया पर दो नेताओं पर उठ रही अंगुली
इधर माउण्ट आबू के टोल नाके को ठेके पर दिए जाने को लेकर माउण्ट आबू के ही दो स्थानीय नेताओं पर अंगुली उठ रही है। एनजीटी में लगी याचिका पर 3 जुलाई को निर्णय आने वाला है। ऐसे में इन दोनों नेताओं पर यह भी आरोप लगा रहा है कि माउण्ट आबू में निर्माण मरम्मत आदि की अनुमति मिलने के बाद यह नेता ठेकेदारों के साथ मिलकर माफिया की तरह काम करने की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।
जिससे टोल पर एक साथ ही लाखों रुपये देकर कई टन निर्माण सामग्री को माउण्ट आबू में प्रवेश करवा सकें। टोल नाके को ठेके पर दिए जाने से स्थानीय नागरिकों को ठेकेदारों की ओर से जलील होने और मारपीट जैसी शिकायतें आने की शंका पर भी चर्चा जोरों पर है।
-आम नागरिकों की बैठक होगी
इस प्रकरण को लेकर फिलहाल कांग्रेस और भाजपा के एक ही सुर नजर आ रहे हैं। सवेरे जिला भाजपा के उपाध्यक्ष सौरभ गांगडिया ने भी माउण्ट आबू के यात्री कर नाके को ठेके पर दिए जाने के मुूद्दे पर चर्चा के लिए रविवार को रघुनाथ मंदिर में आम नागरिकों की बैठक आयोजित की है।