![उत्तराखंड फ्लोर टेस्ट मोदी सरकार के लिए झटका : केजरीवाल उत्तराखंड फ्लोर टेस्ट मोदी सरकार के लिए झटका : केजरीवाल](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/05/mnbsetback.jpg)
![congress win in Uttarakhand huge setback to modi government : Kejriwal](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/05/mnbsetback.jpg)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में बहुमत परीक्षण की कार्यवाही को केंद्र की मोदी सरकार को तगड़ा झटका बताया है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि सुप्रीम कोर्टी की निगरानी में हुआ उत्तराखंड में शक्ति परीक्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के लिए एक सबक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसके बाद किसी अन्य राज्य की सरकार में वह इस तरह से हस्तक्षेप नहीं करेंगे।
उत्तराखंड में बहुमत परीक्षण की कार्यवाही मंगलवार को हो गई है। इसका परिणाम सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में सौंपा जाएगा, बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे को खोला जाएगा। वोटिंग ‘हाथ खड़े करके’ हुई।
इस बीच कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि हरीश रावत ने शक्ति परीक्षण में सफलता हासिल की है। बीजेपी 28 विधायकों तक सिमट कर रह गई। मुख्यमंत्री हरीश रावत को बहुमत साबित करने के लिए 31 विधायकों के समर्थन की जरूरत थी। कांग्रेस के नौ बागी विधायक फ्लोर टेस्ट के दौरान वोट नहीं कर पाए।