Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सिपाही ने छात्रा को करा ब्लैकमेल, छत से फेंका – Sabguru News
Home India City News सिपाही ने छात्रा को करा ब्लैकमेल, छत से फेंका

सिपाही ने छात्रा को करा ब्लैकमेल, छत से फेंका

0
सिपाही ने छात्रा को करा ब्लैकमेल, छत से फेंका
constable arrested for allegedly throwing minor girl off roof of station in badaun
constable arrested for allegedly  throwing minor girl off roof of station in  badaun
constable arrested for allegedly throwing minor girl off roof of station in badaun

बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं के उझानी थाने में तैनात एक सिपाही को छात्रा को ब्लैकमेल करने और उसे छत से नीचे फेंकने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि उझानी थाना क्षेत्र के पंजाबी कालोनी की रहने वाली गीता देवी ने प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कहा गया कि उसकी पुत्री हिमांशी कक्षा 12 की छात्रा है। बालिका 15 जनवरी की शाम ट्यूशन पढ़ने गई थी किन्तु शाम को वह घायल अवस्था में थाने के पीछे पड़ी मिली थी।

उन्होंने बताया कि परिजन उसे इलाज के लिए बरेली ले गए थे जहां शुक्रवार रात उसने होश आने पर बताया कि उझानी थाने में तैनात सिपाही गौरव टाइटलर उसको ब्लैकमेल कर अपनी बात मनवाना चाहता था और इन्कार करने पर गौरव ने उसे छत से नीचे फेंक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

उन्होंने बताया कि छात्रा की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सिपाही गौरव के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि छात्रा के बयानों के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी कि छात्रा को किस प्रकार का ब्लैकमेल किया जा रहा था। महिला ने इस मामले में अपने ही दो देवरों पर बेटी को घायल करने का आरोप लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here