जयपुर। दौसा में तेज रफ्तार ट्रक ने शुक्रवार देर रात जयपुर-आगरा हाइवे पर पुलिस पिकेट को टक्कर मार दी। इस दौरान, एक पुलिसकर्मियों को ट्रक ने कुचल दिया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, वाहन के साथ फरार ट्रक चालक को पुलिस ने नाकाबंदी कर भरतपुर में चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त किया। ट्रक चालक नशे में था। इस हादसे में दो अन्य पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं।
दौसा पुलिस के मुताबिक हाइवे पर गश्त व नाकाबंदी के लिए सदर थाना पुलिस व आरएसी के जवान तैनात रहते हैं। रात करीब बारह बजे जब यह गश्ती दल ठिकरिया मोड़ पर नाकाबंदी प्वाईंट पर गश्त कर रहे थे तो एक ट्रक तेज गति से आता दिखा।
संदिग्ध लगने पर दो सिपाही बैरीगेट्स के पास खड़े हो गए और आरएसी का सिपाही चरण सिंह ट्रक रूुकवाने का इशारा करते हुए सड़क की तरफ बढ़ा तो ट्रक चालक स्पीड बढ़ा कर सिपाही को कुचलते हुए फरार हो गया।
ट्रक के पहियों के नीचे आकर कुचले जाने से चरण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में पुलिस के दो जवानों ने ट्रक चालक का बाइक से पीछा किया तो उनको भी साइड से टक्कर मार कर गिर दिया जिससे चोटें आई।
सूचना मिलने पर दौसा पुलिस कंट्रोल की सूचना पर भरतपुर पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। घटना के समय ट्रक चालक ने शराब पी रखी थी।
सड़क हादसे में दो की मौत
दौसा के रामगढ़ पचवार क्षेत्र में शुक्रवार देर रात करौली की तरफ से आई एक कार कोहरे के चलते दूसरी कार से भिड़ गई। आमने-सामने की भिड़त में एक कार में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। दूसरी कार में सवार दो लोग जख्मी हो गए। मृतक मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।