Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लूट के आरोपी ने की फायरिंग, कांस्टेबल घायल, ग्रामीण की मौत – Sabguru News
Home Sirohi Aburoad लूट के आरोपी ने की फायरिंग, कांस्टेबल घायल, ग्रामीण की मौत

लूट के आरोपी ने की फायरिंग, कांस्टेबल घायल, ग्रामीण की मौत

0
लूट के आरोपी ने की फायरिंग, कांस्टेबल घायल, ग्रामीण की मौत
constable injured, tribal man dies in firing by loot accused in sirohi
constable injured, tribal man dies in firing by loot accused in sirohi
constable injured, tribal man dies in firing by loot accused in sirohi

सबगुरु न्यूज-सिरोही। अनादरा थाना क्षेत्र के ईसरा गांव के बस स्टैंड पर गुरुवार अपराह्न सिरोही और गुजरात में वांछित लूट के आरोपी की ओर से की गई फायरिंग में अनादरा थाने का एक कांस्टेबल घायल हो गया वहीँ बस स्टैंड पर खड़े एक आदिवासी को भी ये गोलियां लगी जिससे उसकी मौत हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने बताया कि रेवदर क्षेत्र में हाल ही में मंदिरों में हुई चोरी के मामले में पुलिस को निमाराम नाम के व्यक्ति की तलाश थी। इसकी तलाश में अनादरा थाने के कांस्टेबल वीरेन्द्रसिंह और रामलाल 2 फरवरी से ही निकले हुए थे।

sirohi crime
फायरिंग करने वाले को कुछ इस तरह पकडा और रस्सियों से जकडा

इन्हें गुरूवार को सूचना मिली कि निमाराम एक मोटरसाइकिल पर मुंह को ढककर सिरोही से सरूपगंज की ओर जा रहा है। दोनों कांस्टेबल इस ओर निकल गए। ईसरा के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक जाते दिखे, जिनमे से एक ने मुंह ढका हुआ था।

दोनों कांस्टेबल ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो ये आगे भागे। ईसरा बस स्टैंड के पास मुंह ढंककर मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने दोनों कांस्टेबल पर पिस्टल से फायर कर दिया। दो गोलियां कांस्टेबल वीरेन्द्रसिंह के हाथ पर लगीं और तीन गोलियां बस स्टैंड में खड़े लोगों के बीच गई।

sirohi crime
फायरिंग में मृतक आदिवासी ग्रामीण युवक

यहां पर खड़े आदिवासी युवक चीना गरासिया को एक गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। फायरिंग के बीच में ही कांस्टेबल वीरेंदर और रामलाल ने फायरिंग करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया। उसको बेपर्दा किया तो वह गुलाबगंज निवासी अरविन्द सिंह निकला। इस बीच अरविन्द के साथ मोटरसाइकिल पर बैठा सिन्द्रथ निवासी मानाराम भागने में सफल हो गया।

लूट और सुरन्द्रसिंह प्रकरण में वांछित अरविन्द

कांस्टेबल पर फायरिंग करने वाला अरविन्द सिंह सिरोही और गुजरात दोनों में वांछित है। सांडेराव से हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्रसिंह नोवी को भगाने में यह शामिल था। इतना ही नहीं गुजरात में एक 80 लाख की लूट में भी ये वांछित है।

नहीं मिला लोगों का सहयोग

इस गोलीबारी के बीच कांस्टेबल वीरेंद्र और रामलाल ने अरविन्द को अकेले ही पकड़ा। उनका बस स्टैंड पर खड़े लोगों और ग्रामीणों ने साहयोग नहीं किया। इस कारण अरविन्द के साथ बैठा मानाराम भागने में सफल हो गया।

फायरिंग में आदिवासी युवक की मौत के बाद फूंकी गई मोटरसाइकिल
फायरिंग में आदिवासी युवक की मौत के बाद फूंकी गई मोटरसाइकिल

9एमएम की पिस्टल से फायरिंग

अरविन्द ने पुलिसकर्मियों और 9 एमएम की पिस्टल से फायरिंग की। इसमें मैगजीन भी है। इसी तरह कीपिस्टल का इस्तेमाल डेढ़ साल पहले सुरेन्द्रसिंह नोवी ने सिरोही के राजपुरोहित छात्रावास के सामने मनोज पुरोहित पर जानलेवा हमला करने में किया था।

गुस्साए ग्रामीणों ने फूंकी मोटरसाइकिल

इस घटना में ग्रामीण की मौत और अरविन्द सिंह के पकड़ाने के बाद ग्रामीणों को भी गुस्सा आया। उन्होंने मौके पर पड़ी आरोपियों की मोटर साइकिल को जला दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here