लातेहार। आर्केस्टा में डांसरों के साथ ठुमका लगाना एक जवान को काफी महंगा पड़ गया। इसके आरोप में एसपी अनूप बिरथरे ने जवान को निलंबित कर दिया है।
हुआ यूं था कि छिपादोहर में दुर्गा पूजा कमिटी की ओर से रंगारग कार्यक्रम आर्केस्टा का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में फ़िल्मी और भोजपुरी गीतों का दौर जब शुरू हुआ तब उन गीतों पर डांस करने आई महिला डांसरों ने ठुमके लगाने शुरू कर दिए।
इस दौरान छिपादोहर थाना में पदस्थपित एक जवान मंच पर चढ़ गया और उन महिला डांसरों के साथ ठुमका लगाने लगा।
इसे लेकर कलाकारों और समिति के लोगों ने विरोध किया गया। पर उस जवान ने एक न सुनी और मंच पर ही बना रहा और डांसरों के साथ ठुमके भी लगाता रहा।
स्थानीय लोगों द्वारा रोकने के प्रयास करने पर जवान ने हाथापाई और बदसलूकी भी कर दी। इस कारण कार्यक्रम को बीच में ही बंद करना पड़ गया, जिसको लेकर कलाकारों और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था।
बाद में समिति के लोगों ने मामले की जानकारी एसपी अनूप बिरथरे को दी जिसके बाद एसपी ने आरोपी जवान को निलंबित कर दिया।