बूंदी। केबल उपभोक्ताओं ने केबल आॅपरेटरों की ओर से सेटटाॅप बाॅक्स लगाने व मनमानी वसूली करने के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टरी पर नारेबाजी करते हुए कलक्टर को ज्ञापन दिया, जिसमें अवैध वसूली रोकने की मांग की।
कलक्टरी पर प्रदर्शन के दौरान इन लोगों ने केबल उपभोक्ताओं के साथ धोखाधडी किये जाने का आरोप लगाया; जिला कलक्टरी में प्रदर्शनकारियों की ओर से सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि सेटअप बाॅक्स वर्तमान में पांच लाख से दस लाख की आबादी वाले शहरी इलाकों में लागू है, लेकिन बूंदी में गैर कानूनी तरीके से जबरन सेटअप बाॅक्स लगाए जा हरे हैं। उन्होंने बताया कि ट्राई ने सेटअप बाॅक्स का शुल्क हाल ही में पांच सौ रुपये तय किये हैं, लेकिन बूंदी में उपभोक्ताओं से 1500 रुपये वसूले जा रहे हैं। ज्ञापन में ट्राई के नियमों को लागू करवाकर उपभोक्ताओं से हो रही लूट बंद करवाने की मांग की। कलक्टर आनन्दी ने प्रतिनिधि मडल की बात सुनने के बाद संपूर्ण प्रकरण की जांच के आदेश दिये हैं। प्रदर्शनकारियों में राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव चर्मेश शर्मा, युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव जिब्रान खान, पूर्व सरपंच धर्मराज मीणा, छात्र नेता महावीर मीणा, उर्दू संघर्ष समिति अध्यक्ष मोहसीन बैग, एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष हितेष खींची, युवा नेता जिशान अली, नवीन धाबाई, अदनान, मोहम्मद शाकिर, रसुल मोहम्मद, रवि तुंगा आदि शामिल थे।