Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
उदयपुर में 24 घण्टे से जारी है बारिश का दौर, कई छोटे तालाब छलके - Sabguru News
Home Rajasthan उदयपुर में 24 घण्टे से जारी है बारिश का दौर, कई छोटे तालाब छलके

उदयपुर में 24 घण्टे से जारी है बारिश का दौर, कई छोटे तालाब छलके

0
उदयपुर में 24 घण्टे से जारी है बारिश का दौर, कई छोटे तालाब छलके
2017 monsoon rains at 98 percent of long term average : india meteorological department
बाघेरी नाका

उदयपुर। उदयपुर जिले में शनिवार से लगातार वर्षा का दौर जारी है। पिछले 24 घण्टों से हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। उदयपुर जिले का प्रसिद्ध सांडोल माता एनिकट, नांदेश्वर तालाब, उदयपुर-राजसमंद जिले की सीमा पर स्थित बनास नदी पर बना बाघेरी का नाका के ओवरफ्लो होने के साथ कई नदी-नालों में पानी का तेज बहाव हो रहा है।

बारिश के कारण उदयपुर में प्रसिद्ध फतहसागर की पाल पर परम्परागत हरियाली अमावस्या के मेले में भी भीड़ कम रही। सोमवार को उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल सहेलियों की बाड़ी में सिर्फ महिलाओं का मेला रहेगा। बारिश लगातार रही तो इस मेले में भी भीड़ कम रहने की आशंका जताई जा रही है।

इस बीच, बारिश के कारण उदयपुर शहर के अम्बामाता क्षेत्र में एक पेड़ टूटकर मकान पर जा गिरा। उदयपुर जिले के सराड़ा क्षेत्र में केलूपोश मकान गिर गया। शनिवार देर रात झल्लारा थाना क्षेत्र के छोटी वीरवा में युवक बाइक सहित पानी में बह गया, जिसे ग्रामीणों ने मुश्किल से सुरक्षित निकाला। एक तरफ बारिश की झमाझम से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं रोजमर्रा के कामकाज में परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।