Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Controversial cleric Zakir Naik got Rs 60 crore in three years from abroad : cops
Home Breaking विवादित धर्मगुरु जाकिर नाईक को तीन साल में मिले 60 करोड़

विवादित धर्मगुरु जाकिर नाईक को तीन साल में मिले 60 करोड़

0
विवादित धर्मगुरु जाकिर नाईक को तीन साल में मिले 60 करोड़
Controversial muslim cleric Zakir Naik got Rs 60 crore in three years from abroad : cops
Controversial muslim cleric Zakir Naik
Controversial muslim cleric Zakir Naik got Rs 60 crore in three years from abroad : cops

मुंबई। विवादित मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाईक के बैंक खातों में पिछले तीन सालों में तीन अलग-अलग देशों से 60 करोड़ रुपए जमा हुए हैं। इसका खुलासा मुंबई पुलिस की जांच में हुआ है। मुंबई पुलिस की जांच टीम ने पाया है कि यह रकम नाईक के परिवार के सदस्यों से जुड़े पांच बैंक खातों में जमा की गई है।

मुंबई पुलिस की जांच टीम के एक अधिकारी के मुताबिक, हम अभी तक यह नहीं पता लगा पाए हैं कि ये रकम किस मकसद से बैंकों में जमा की गई है। हमने जांच की और इस लेन-देन का पता चला है।

पुलिस अधिकारी ने साफ किया कि ये बैंक खाते नाईक के एनजीओ से जुड़े नहीं हैं बल्कि उसके अपने परिवार व सगे संबंधियों के हैं। हालांकि, इस सिलसिले में आईआरएफ के दूसरे अधिकारियों से अभी तक पूछताछ नहीं की गई है।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार हमने इनकम टैक्स विभाग से इन कंपनियों की जानकारी मांगी है। हम पता कर रहे हैं कि इन कंपनियों को फंडिंग कहां से होती थी? क्या धर्म परिवर्तन के लिए फाइनेंस इन्हीं कंपनियों से होता था।

पूरी जानकारी मिलने के बाद जाकिर के परिवार के लोगों से पुलिस पूछताछ करेगी। अधिकारी का कहना है कि इतने बडे पैमाने पर धनागमन होना, निश्चित ही चिंता की बात है पर आगे की जांच के बाद ही बहुत कुछ खुलासा होगा।