रियो डी जेनेरियो। दिग्गज मिडफील्डर खिलाड़ी काका को अगले माह होने वाले कोपा अमरीका टूर्नामेंट के लिए ब्राजील टीम में शामिल किया गया है। इस टीम में काका को चोटिल खिलाड़ी डगलस कोस्टा के स्थान पर शामिल किया गया है।
ब्राजील फुटबाल संघ ने कहा कि कोस्टा की स्कैन जांच से पता चला है कि उनकी बाईं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है, जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को टीम से बाहर कर दिया गया।
काका को पिछले पांच साल में शायद ही ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते देखा गया है। उन्हें ‘2007 वर्ल्ड प्लेयर ऑफ दि ईयर’ पुरस्कार से नवाजा गया था।
वर्तमान में 34 वर्षीय खिलाड़ी को अमरीकी मेजर लीग के फुटबाल क्लब ओरलेंडो सिटी के लिए खेलते देखा जा रहा है, जहां उन्होंने पिछले साल मार्च से खेले गए 32 मुकाबलों में 11 गोल दागे। ब्राजील के लिए नेमार के बाद कोस्टा का टीम में शामिल न होना एक बहुत बड़ा झटका है।
बार्सिलोना क्लब द्वारा नेमार को टीम से जाने की अनुमति न मिलने के कारण वह ब्राजील के लिए कोपा अमरीका और ओलम्पिक खेलों में नहीं खेल पाएंगे। कोपा अमरीका टूर्नामेंट में ब्राजील के अभियान की शुरुआत चार जून को पासाडीना में इक्वाडोर के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से होगी।