Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
country's largest spectrum auction
Home Breaking देश की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू

देश की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू

0
देश की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू
country's largest spectrum auction
country's largest spectrum auction
country’s largest spectrum auction

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी शनिवार सुबह से शुरू हो गई है। देश में सात दूरसंचार कंपनियां सात बैंड में कुल 2,354.55 मेगाहर्ट्ज की नीलामी के लिए मैदान में हैं, जिसकी सरकार ने कीमत 5.66 लाख करोड़ रुपये (85 अरब डॉलर) निर्धारित की है।

इस नीलामी प्रक्रिया में भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, रिलायंस जियो इन्फोकॉम, रिलायंस कम्युनिकेशंस, आइडिया सेलुलर, एयरसेल और टाटा टेलीकम्युनिकेशन हिस्सा ले रही हैं।

केंद्र सरकार ने इस नीलामी के जरिए 98,994.93 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने का लक्ष्य रखा है। नीलामी प्रक्रिया का समय सोमवार से शनिवार तक सुबह नौ बजे से शाम 7.30 बजे तक है।

कुल सात बैंड में 2,300 से अधिक मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी. इसमें 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज और 2,500 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम हैं।