जालोर। राजस्थान के जालोर जिले की सायला तहसील में बुधवार देर रात एक दंपती की करंट लगने से मौत हो गई।
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय यह दंपती खेत में काम कर रहे थे। करंट लगते ही दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
सायला थानाअधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि इलाके के खेतला का बास गांव निवासी खींदाराम (45) अपनी पत्नी पंखु (30) के साथ बीती रात खेत में फव्वारे से सिंचाई कर रहा था।
सिंचाई के दौरान खींदाराम ने फव्वारा बदलने के लिए प्रयास किया तो पास ही स्थित बिजली की डीपी में गुजर करंट की चपेट में आ गया।
खींदाराम की चीखने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी पंखू उसे बचाने के लिए आई तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
गुरुवार सुबह अन्य स्थानीय लोगों ने जब दोनों के शव खेत में पड़े देखे तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।