चंडीगढ़। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने सिरसा जिले के बणी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर सिविल सर्जन सुरेन्द्र नैन के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने एक दम्पती को गिरफ्तार उसके कब्जे से गर्भपात और प्रसूति के उपकरण और बिना लाईसैंस के दवाईयां बरामद की हैं।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग को सूचना मिली कि बणी गांव में एक दम्पती घर में ही गर्भपात करने के उपकरण और दवाइयां रखते हैं और लोगों का उपचार करते हैं।
ऐसे में विभाग की टीम ने वहां छापा कर दम्पती को गिरफ्तार कर उससे सभी उपकरण और दवाएं बरामद करने के बाद क्लीनिक को सील कर दिया।
दम्पती की शिनाख्त पुष्पा रानी और उसके पति मेहर सिंह के रूप में की गई है। पुष्पा रानी ऐलनाबाद में एएनएम का प्राइवेट कोर्स कर रही है और अभी तक उसके पास किसी प्रकार की डिग्री नहीं है जबकि मेहर सिंह मात्र बीए पास है
। प्रवक्ता के अनुसार मौके पर दो महिलाएं दवा लेती हुई पाई गईं। इनकी शिनाख्त सुनीता रानी और गुरप्रीत कौर के रूप में की गई। इनमें से एक महिला गर्भवती थी और पेट में दर्द होने की दवाई लेने आई थी।