कौशम्बी। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में मंझनपुर कोतवाली इलाके के देवखरपुर में सोमवार शाम एक दलित पति-पत्नी की जमीन पर दबंग जबरन कब्जा कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर पति-पत्नी को पेड़ से बाँधकर गांव वालो के सामने पीटा गया।
घटना की शिकायत के बाद भी मंझनपुर पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। वही कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से ही इनकार कर रहे है।
कौशाम्बी के देवखरपुर गांव में दलित जयकरण और उसकी पत्नी सुनीता के साथ दबंगों की बर्बरता का यह पूरा मामला जमीन के एक छोटे से टुकड़े को लेकर आज शाम उस समय शुरू हुया जब दबंग विजय मौर्य और उनके गुर्गो ने दलित जयकरण की जमीन पर जबरन निर्माण करना शुरू कर दिया।
निर्माण को रोकने के लिए जयकरण ने विजय मौर्या से कहा तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे और उसकी पत्नी को नीम के पेड़ से बांध कर पीटना शुरू कर दिया।
क्या कहते है एसपी कौशाम्बी
जय कारण और सुनीता की पिटाई होते देख गाव के दलितों ने इसका विरोध शुरू किया और मंझनपुर कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस को आता देख दबंग विजय और उसके गुर्गे मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुची पुलिस पीड़ित जयकरण और उसकी पत्नी सुनीता को पेड़ की रस्सी खोलकर कोतवाली लेकर आई। पीड़ित की शिकायत पर मंझनपुर कोतवाली अब मुकद्दमा लिखने के बजाय समझौते का दबाव बना रही है।
इस पूरे मामले पर जब कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने इस तरह की किसी घटना की जानकारी होने से ही इनकार कर दिया और कहा है कि यदि पीड़ित की तहरीर पुलिस को मिली तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।