Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चैक बाउंस, गायक हरभजन मान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी – Sabguru News
Home Breaking चैक बाउंस, गायक हरभजन मान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

चैक बाउंस, गायक हरभजन मान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

0
चैक बाउंस, गायक हरभजन मान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी
court issued Arrest warrants against singer Harbhajan Mann
court issued Arrest warrants  against singer Harbhajan Mann
court issued Arrest warrants against singer Harbhajan Mann

फरीदकोट। चैक बाउंस होने के एक मामले में यहां एक अदालत ने पंजाबी गायक और अभिनेता हरभजन मान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

न्यायिक मजिस्ट्रेट जगविंदर सिंह की अदालत ने गुरुवार को आदेश जारी कर पुलिस को निर्देश दिया कि अभिनेता को अगली सुनवाई की तारीख 30 मार्च तक अदालत में पेश किया जाए।

मान पर एक निजी कंपनी को 4.5 लाख रुपए का भुगतान नहीं करने का आरोप है, जिसने दिसंबर 2015 में अदालत में उनके खिलाफ शिकायत दाखिल की थी। गायक ने कथित तौर पर 2014 में कंपनी को चैक दिया था जो बाउंस हो गया था।