मुंबई। विवादों के कारण चर्चा में रही केसी बोकाड़िया की फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स‘ पर लगी रोक को हटा दिया गया है। अब यह फिल्म पूरे देश में छह मार्च को प्रदर्शित होगी।
‘डर्टी पॉलिटिक्स‘ के निर्माता ने खुद बताया कि पटना उच्च न्यायालय ने फिल्म पर लगी रोक हटा लिया है। निर्देशक बकोडिया ने न्यायालय को पत्र लिखकर आश्वस्त किया कि फिल्म में कोई भी आपत्तिजनक दृश्य नहीं है।
यशी फिल्म्स के दफ्तर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान केसी बोकाड़िया ने बताया कि फिल्म के हर दृश्य में रोमांच भरा हुआ है। फिल्म में मल्लिका शेरावत अपने किरदार से सभी को चौंकाने वाली हैं।
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में मल्लिका के अलावा अनुपम खेर, आशुतोष राणा, राजपाल यादव जैसे मुख्य कलाकार भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।