धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर से बहुजन समाज पार्टी विधायक बनवारीलाल कुशवाह को मंगलवार को स्थानीय अदालत ने आगामी 18 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।…
सीआईडी सीबी ने बनवारीलाल कुशवाह को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश शर्मा के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
धौलपुर के नरेश कुशवाह की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार बनवारी 050-80-CASECURID01 लाल कुशवाह ने सोमवार को जयपुर में पुलिस मुख्यालय पहु ंच कर एएसपी जांच अधिकारी सरिता सिंह के समक्ष समर्पण किया था। मालूम हो कि धौलपुर के सदर थाने में 27 दिसम्बर 2012 को नरेश कुश्वाह की गोली मार कर हत्या करने का मामला धारा 302 और 120 बी के तहत दर्ज हुआ था।
हत्या का कारण नरेश का बनवारीलाल कुशवाह की बहन से प्रेम संबंध होना बताया जाता है। इस मामले में
070-332 एक अन्य आरोपी सत्येन्द्र को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा आरोपी रांबिन, शिवराम और जीतू फरार हैं।