Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गौ रक्षकों ने आतंक फैला रखा है : स्वामी अग्निवेश का आरोप - Sabguru News
Home Rajasthan Jaipur गौ रक्षकों ने आतंक फैला रखा है : स्वामी अग्निवेश का आरोप

गौ रक्षकों ने आतंक फैला रखा है : स्वामी अग्निवेश का आरोप

0
गौ रक्षकों ने आतंक फैला रखा है : स्वामी अग्निवेश का आरोप
Cow vigilantes are terrorising people, book them under anti terror laws : Swami Agnivesh
Cow vigilantes are terrorising people, book them under anti terror laws : Swami Agnivesh
Cow vigilantes are terrorising people, book them under anti terror laws : Swami Agnivesh

जयपुर। आर्य समाज के नेता और समाजसेवी स्वामी अग्निवेश ने कहा कि जिस तरह गौ रक्षकों ने आतंक फैला रखा है, उनके कृत्य को आतंकवादी अपराध मान कर उसी तरह की धारा लगानी चाहिए।

जयपुर के शहीद स्मारक पर पहलू खान के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विभिन्न जनसंगठनों के संयुक्त धरने को सम्बोधित करते हुए अग्निवेश ने कहा कि अगर गाय खरीदने वाले की नियत को शक कर पुलिस उन्हें गौ रक्षक के कहने पर, तस्कर मान लेती है, तो बेचने वाले पर भी मामला दर्ज करना चाहिए क्योंकि उसने क्यों नहीं पडताल की। उन्होंने कहा कि गाय के नाम पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

स्वामी अग्निवेश ने पहलू खान के परिवार को आश्वासन दिया कि वे भी इस न्याय की लडाई में साथ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने के लिये समय भी मांगा था, लेकिन मुख्यमंत्री भोपाल में होने के कारण वे नहीं मिल पाए।

धरने को पीयूसीएल की कविता श्रीवास्तव, मुस्लिम वीमेन वेलफेयर सोसायटी की निशात हुसैन, मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की सदस्य यास्मीन फारूख, सीपीआई एम के रविन् शुक्ल ने भी सम्बोधित किया।

धरने के बाद पहलू खान के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने और नफरत के खिलाफ न्याय की मांग के लिए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन मु़ख्यमंत्री कार्यालय में दिया गया।

गौरतलब है कि गत एक अप्रेल को चार वाहनों में अवैध रूप से गौवंश को हरियाणा की ओर ले जाने की सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोगों ने बहरोड के निकट वाहनों को रोक कर उसमें सवार दस लोगों को उतारकर मारपीट की और पुओं को मुक्त करवा दिया था। मारपीट में घायल पहलू ने बाद में उपचार दौरान दम तोड दिया था।