Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गौ रक्षा, मंदिर तोड़ने के मामले विधानसभा में उठाएगी कांग्रेस – Sabguru News
Home Breaking गौ रक्षा, मंदिर तोड़ने के मामले विधानसभा में उठाएगी कांग्रेस

गौ रक्षा, मंदिर तोड़ने के मामले विधानसभा में उठाएगी कांग्रेस

0
गौ रक्षा, मंदिर तोड़ने के मामले विधानसभा में उठाएगी कांग्रेस
cows death row in rajasthan
cows death row in rajasthan
cows death row in rajasthan

जयपुर। हिंगोनिया गौशाला में गायों की मौत का मामला राजस्थान सरकार के लिए विधानसभा सत्र में भी परेशानी का कारण बनेगा।

इस मामले को लेकर लगातार सरकार को घेर रही कांग्रेस ने एक सितम्बर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में भी इस मामले को जोर-शोर से उठाने का फैसला किया है। इसके साथ ही जयपुर में मैट्रो रूट के लिए तोडे जा रहे मंदिरों को भी मुद्दा बनाया जाएगा।

जयपुर की सरकारी हिंगोनिया गौशाला में बड़ संख्या में गायों की मौत को कांग्रेस लम्बे समय से मुद्दा बनाए हुए है। इसे लेकर धरने प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं। एक सितम्बर से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है।

यह सत्र विशेष रूप से जीएसटी बिल के अनुमोदन के लिए बुलाया जा रहा है लेकिन कांग्रेस ने तय किया है गायों की मौतों और हाल में गौरक्षकों के बारे में प्रधानमंत्री के बयान को ले कर सरकार को पुरजोर ढंग से घेरा जाएगा।

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी ने बताया कि जयपुर में मैट्रो रूट के लिए हटाए जा रहे मंदिरों के मुद्दे को कांग्रेस विधानसभा में उठाएगी।

साथ ही जयपुर ही नहीं राजस्थान की अन्य गौशालाओं में भी गायों की मौतों के आंकडे एकत्र कर इन गौशालाओं के हालात तथा निजी गौशालाओं को दिए जा रहे अनुदान में कटौती के मामले को उठाया जाएगा।