नई दिल्ली। दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में स्थित रेस्तरां के स्टाफ द्वारा एक महिला को अपमानित करने और गरीब बच्चों को खाना न परोसने के आरोपों से इंकार किया है।
रेस्तरां के मालिक विभुर कनोडिया ने रविवार को आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता महिला का व्यवहार आक्रमक था और वह निशुल्क भोजन की मांग कर रहीं थी।
इतना ही नहीं उनके साथ मौजूद बच्चों के शोर ने रेस्तरां के भीतर बैठे अन्य लोगों को परेशान किया जिस पर रेस्तरां के स्टाफ ने उन्हें बाहर जाने की सलाह दी थी।
कनोडिया ने कहा कि हम किसी के खिलाफ भेदभाव नहीं करते। हम हर किसी को सेवा देते हैं लेकिन अगर कोई रेस्तरां में प्रवेश करता है और आक्रामक तरीके से बर्ताव करता है तो हम सेवा नहीं दे सकते हैं। यह ठीक है कि जो हुआ वह बहुत आक्रामक था। वह मुफ्त भोजन चाहते थे और हमने इनकार किया।
दरअसल कनॉट प्लेस इलाके के नामी एक रेस्टॉरेंट में देहरादून की रहने वाली सोनाली ने आरोप लगाया है कि वह अपने पति के जन्मदिन के मौके पर गरीब बच्चों को भोजन कराना चाहती थीं।
वह कुछ बच्चों को लेकर दोपहर करीब 2 बजे रेस्टोरेंट पहुंची मगर वहां के प्रबंधन ने उन्हें अंदर बैठने नहीं दिया। इस पर वह रेस्टोरेंट के बाहर कई घंटे तक बैठी रही।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने घटना की जांच के निर्देश दिए है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को इस मामले की जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है। अगर महिला के आरोप सही मिले तो रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द होगा।