Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सीपीएल-जमैका ने गुयाना को पांच विकेट से हराया – Sabguru News
Home Sports Cricket सीपीएल-जमैका ने गुयाना को पांच विकेट से हराया

सीपीएल-जमैका ने गुयाना को पांच विकेट से हराया

0
सीपीएल-जमैका ने गुयाना को पांच विकेट से हराया
CPL 2016 : shakib, gayle help Jamaica to beat Guyana by five wickets
CPL 2016 : shakib, gayle help Jamaica to beat Guyana by five wickets
CPL 2016 : shakib, gayle help Jamaica to beat Guyana by five wickets

किंगस्टन। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के चौथे सत्र में जमैका तलावास ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को पांच विकेट से हरा दिया। जमैका ने 129 रन का लक्ष्य 25 गेंदें रहते 15.5 ओवर में हासिल कर लिया।

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने 1.1 ओवर में दो रन तक ही अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। चाडविक वाल्टन ने दो रन बनाए, जबकि आंद्रे मैक्कार्थी, श्रीलंकाई विकेटकीपर कुमार संगकारा और रोवमैन पॉवेल खाता भी नहीं खोल पाए। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर ने पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट निकाले। इसी ओवर में मैक्कार्थी रन आउट हुए।

शीर्ष क्रम के बिखरने के बाद शाकिब और आंद्रे रसैल ने कमान संभाली। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 23 गेंदों में 43 रन की साझेदारी की। रसैल के आउट होने से यह साझेदारी टूटी। रसैल ने 15 गेंदों पर दो चौकों व दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाए।

इसके बाद शाकिब व कप्तान गेल ने 65 गेंदों पर 87 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी। शाकिब ने 47 गेंदों पर सात चौकों की मदद से नाबाद 54 व गेल ने 29 गेंदों पर दो चौकों व चार छक्कों की बदौलत नाबाद 45 रन बनाए।

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 128 रन ही बना सकी। जेसन मोहम्मद टॉप स्कोरर रहे। मोहम्मद ने 51 गेंदों पर एक चौके व दो छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन जुटाए।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन ने 33 रन का योगदान दिया। लिन की 18 गेंदों की पारी में पांच चौके व एक छक्का शुमार रहा। तनवीर ने 11 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 15 और ड्वेन स्मिथ ने 11 रन की पारी खेली।

पिछले कुछ मुकाबलों से बढ़िया फॉर्म में चल रहे कप्तान मार्टिन गुप्टिल खाता भी नहीं खोल सके। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन व पाकिस्तानी गेंदबाज इमाद वसीम ने 2-2 और शाकिब ने एक विकेट लिया।