लॉडरहिल। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के चौथे संस्करण में सेंट लूसिया जोकस ने जमैका तलावास को 17 रन से हरा दिया।
जोकस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 194 रन बनाए। जवाब में जमैका की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 177 रन ही बना सकी।
इससे पहले जमैका के कप्तान क्रिस गेल ने टॉस जीतने के बाद जोकस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जोकस ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 194 रन बनाए।
आंद्रे फ्लेचर और जॉनसन चार्ल्स ने अर्धशतक जमाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 11.2 ओवर में 104 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की। फ्लेचर ने 54 गेंदों पर चार चौकों व छह छक्कों की मदद से 70 और चार्ल्स ने 35 गेंदों पर नौ चौकों व दो छक्कों की बदौलत 64 रन ठोके।
बाद में शेन वाटसन ने 17 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 42 रन उड़ा स्कोर 200 के नजदीक पहुंचा दिया। माइकल हसी सिर्फ आठ रन बना सके। सैमी छह रन बनाकर नाबाद लौटे। जमैका की ओर से रोवमैन पॉवेल दो विकेट के साथ सफलतम गेंदबाज रहे।
हालांकि उन्होंने चार ओवर में 45 रन ठुकवा दिए। गैरी मथुरिन को एक विकेट मिला। केसरिक विलियम्स, इमाद वसीम, बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन और टिमरॉय एलन को एक भी विकेट नहीं मिला।
जवाब में जमैका की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 177 रन ही बना सकी। सात बल्लेबाज दोहरे अंकों में पहुंचे, लेकिन कोई भी इन्हें बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया।
अच्छी शुरुआत करने वाले गेल को वाटसन ने सैमी के हाथों कैच करा दिया। गेल ने 15 गेंदों पर तीन चौकों व दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाए।
पॉवेल ने 28, श्रीलंकाई विकेटकीपर कुमार संगकारा ने 24, एलेक्स रॉस ने नाबाद 23, आंद्रे रसैल ने 21, टिमरॉय एलन ने 19 और वाल्टन ने 15 रन का योगदान दिया। शाकिब नौ रन पर नाबाद रहे।
शेन शिलिंगफोर्ड ने दो तथा डेलरान जॉनसन, जिरोम टेलर, वाटसन व गिडरोन पोप ने 1-1 विकेट लिया। ग्रांट इलियट को कोई विकेट नहीं मिला।
इस जीत के साथ जोकस की टीम छह टीमों के बीच तीसरे स्थान पर आ गई। उसके 10 मैच में 12 अंक हो गए हैं। दूसरी ओर जमैका इस हार के बावजूद दूसरे स्थान पर बनी हुई है। जमैका के 10 मैच में 13 अंक हैं।