बासेटेरे। जमैका तलावास ने चौथी कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दूसरे क्वालिफाइंग फाइनल मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 19 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जमैका फाइनल में रविवार को अमेजन वॉरियर्स से भिड़ेगा।
अब इससे पहले ट्रिनबागो के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने टॉस जीतकर जमैका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जमैका ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 195 रन बनाए।
रसैल ने 44 गेंदों पर तीन चौकों व 11 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली। कप्तान क्रिस गेल ने 35, शाकिब अल हसन ने 19 व चाडविक वाल्टन ने 15 रन का योगदान दिया।
कुमार संगकारा सिर्फ पांच रन ही बना सके। केवोन कूपर ने तीन, सुनील नरेन, ब्रावो व एंडरसन फिलिप ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में ट्रिनबागो ने जब 12 ओवर में सात विकेट पर 110 रन बना लिए थे, तो उसके बाद बरसात के कारण खेल नहीं हो पाया।
कोलिन मुनरो ने 26 गेंदों पर छह चौकों व एक छक्के की बदौलत सर्वाधिक 38 और हाशिम अमला ने 37 रन बनाए। उमर अकमल (6), ब्रेंडन मैकुलम (8), ब्रावो (0) फ्लॉप साबित हुए। शाकिब ने तीन, रसैल ने दो और इमाद वसीम ने एक विकेट झटका।