Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
CPL: Jamaica Tallawahs whip Trinbago Knight Riders by 19 runs
Home Sports Cricket CPL : जमैका तलावास ने नाइट राइडर्स को 19 रन से हराया

CPL : जमैका तलावास ने नाइट राइडर्स को 19 रन से हराया

0
CPL : जमैका तलावास ने नाइट राइडर्स को 19 रन से हराया
CPL: Jamaica Tallawahs whip Trinbago Knight Riders by 19 runs
CPL: Jamaica Tallawahs whip Trinbago Knight Riders by 19 runs
CPL: Jamaica Tallawahs whip Trinbago Knight Riders by 19 runs

किंगस्टन। हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसैल के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत जमैका तलावास ने चौथी कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 19 रन से हरा दिया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका ने सात विकेट पर 158 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिनबागो की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 139 रन तक ही पहुंच सकी।

जमैका के कप्तान क्रिस गेल एक बार फिर फेल हो गए। वे नौ गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके। उन्हें मीडियम पेसर केवोन कूपर ने विकेटकीपर दिनेश रामदीन के हाथों कैच कराया।

जमैका की ओर से रसैल और रोवमैन पॉवेल 44-44 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे। रसैल ने 24 गेंदों पर पांच चौके व तीन छक्के उड़ाए। पॉवेल की 34 गेंदों की पारी में दो चौके व चार छक्के शुमार रहे।

विकेटकीपर कुमार संगकारा ने 21 गेंदों पर 23, चाडविक वाल्टन ने 11 गेंदों पर 16 और शाकिब अल हसन ने 13 गेंदों पर 10 रन का योगदान दिया। कूपर चार ओवर में 22 रन पर तीन विकेट लेकर सफलतम गेंदबाज रहे।

ड्वेन ब्रावो को चार ओवर में 39 रन पर दो विकेट मिले। स्पिनर सुनील नरेन ने चार ओवर में 22 रन पर एक विकेट लिया। सुलेमान बेन, रोंसफोर्ड बीटन व कोलिन मुनरो खाली हाथ रहे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिनबागो की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 139 रन तक ही पहुंच सकी।दक्षिण अफ्रीकी ओपनर हाशिम अमला ने 36 गेंदों पर दो चौकों व दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 42 रन की पारी खेली।

रामदीन ने 24 गेंदों पर 31 रन बनाए। कप्तान ब्रावो ने 13, विलियम पर्किंस ने 12 व उमर अकमल ने 11 रन बनाए। ब्रेंडन मैकुलम सिर्फ छह रन ही बना सके।

रसैल ने चार ओवर में 23 रन पर चार, डेल स्टेन ने चार ओवर में 21 रन पर दो और इमाद वसीम, केसरिक विलियम्स व शाकिब ने 1-1 विकेट चटकाया।

इस जीत के साथ ही जमैका छह टीमों के बीच अंकतालिका में पहले स्थान पर आ गया है। जमैका के सात मैच में पांच जीत के साथ 11 अंक हैं।

दूसरी ओर, ट्रिनबागो सात मैच में छह अंक लेकर चौथे स्थान पर है। उसे तीन मैच में जीत मिली है, जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा।