Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिहार : महागठबंधन में दरार कायम, जद (यू) पर राजद व कांग्रेस नेता बिफरे - Sabguru News
Home Bihar बिहार : महागठबंधन में दरार कायम, जद (यू) पर राजद व कांग्रेस नेता बिफरे

बिहार : महागठबंधन में दरार कायम, जद (यू) पर राजद व कांग्रेस नेता बिफरे

0
बिहार : महागठबंधन में दरार कायम, जद (यू) पर राजद व कांग्रेस नेता बिफरे
crack in grand alliance : RJD and Congress leader hits out at JDU)
crack in grand alliance : RJD and Congress leader hits out at JDU)
crack in grand alliance : RJD and Congress leader hits out at JDU)

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद सत्ताधारी महागठबंधन में उत्पन्न विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मंगलवार देर शाम हुई मुलाकात के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि महागठबंधन में उठा तूफान अब शांत पड़ जाएगा, परंतु इस मुलाकात के एक दिन बाद ही राजद और जद (यू) के नेताओं ने एक बार फिर एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार शुरू कर दी है।

बिहार की खबरों के लिए यहां क्लीक करें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) के नेताओं ने ‘महागठबंधन धर्म’ को ‘हठधर्म’ से बड़ा बताते हुए तेजस्वी यादव से स्पष्टीकरण की मांग की है, वहीं कांग्रेस और राजद, जद (यू) पर हमलावर हो गई हैं।

पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश को अपनी साफ -सुथरी छवि की बात नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कौन नहीं जानता कि नीतीश मुन्ना शुक्ला और सूरजभान जैसे नेताओं के सामने अपनी कुर्सी बचाने के लिए हाथ जोड़ते रहे हैं। उन्हें सत्ता का मोह है और कुछ नहीं।

उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश को भारतीय जनता पार्टी मौका पड़ने पर समर्थन देने की बात कह रही है, जिसका उन्होंने अभी तक खंडन नहीं किया है। ऐसे में चुप्पी साधने का मतलब यही है कि नीतीश का भाजपा के साथ समझौता हो चुका है।

इसके बाद जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने गुरुवार को शिवानंद तिवारी पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवानंद की राजनीति में औकात क्या है? वे राजनीति के त्रिशंकु बन गए हैं। उन्होंने कहा कि शिवानंद राजनीतिक मोक्ष के लिए राज्यसभा जाना चाहते हैं।

उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जिन पर आरोप लगे हैं, उनका जवाब अब तक जद (यू) को नहीं मिला है। आखिर वे कब तक मौन रहेंगे?

इधर, कांग्रेस के नेता दिलीप चौधरी ने भी जद (यू) के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि नीतीश की पार्टी बताए कि तेजस्वी किस-किस को स्पष्टीकरण दें। उन्होंने जद (यू) प्रवक्ताओं को संयमित बयान देने की नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे बयानों से कोई फायदा नहीं है।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन में महासंकट अब टल चुका है। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं, तब किस बात के हठधर्म की बात हो रही है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वर्ष 2004 के एक मामले में लालू प्रसाद और बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं उनके बेटे तेजस्वी यादव सहित परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए हैं। सीबीआई ने सात जुलाई को पटना सहित देशभर के 12 स्थानों पर छापेमारी की थी।

आरोप है कि जब लालू प्रसाद देश के रेलमंत्री थे, तब उन्होंने रेलवे के दो होटलों को एक निजी कंपनी को लीज पर दिलाया और उसके ऐवज में उन्हें पटना में तीन एकड़ जमीन दी गई।

इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जद (यू) ने तेजस्वी से जनता के सामने आरोपों पर तथ्यों के साथ सफाई देने की मांग की, जबकि भाजपा तेजस्वी के इस्तीफे या उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग कर रही है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सिरे से इन दोनों मांगों को खारिज कर चुके हैं।