बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में पटाखे की दुकान में बुधवार आधी रात आग लग जाने से सात लोगों की मौत हो गई।…
पुलिस के अनुसार बुधवार रात करीब एक बजे बालोतरा कस्बे में शास्त्री चौक में पटाखा दुकान में आग लगी।
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि दुकान से सात शवों को बरामद किया गया है। शर्मा ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आग लगने के दौरान सातों लोग दुकान में फंस गए थे।
बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम ने बताया कि पटाखे की दुकान के बाहर बच्चों द्वारा पटाखा चलाए जाने से दुकान के बाहर रखे पटाखों में आग लग गई। दुकान मालिक समेत सात लोगों ने खुद को बचाने के लिए दुकान का शटर नीचे गिरा दिया, लेकिन इसके बावजूद दुकान में रखे पटाखों ने भी आग पकड़ ली।
जो लोग मारे गए हैं, उनके नाम 50 वर्षीय दुकान मालिक गैमर सिंह, उनके बेटे जालम सिंह और महेंद्र सिंह , कर्मचारी कुलदीप सिंह , स्वरूप सिंह और एक खरीददार राजू सिंह एवं एक अन्य हैं।