हरियाली केवल घर की दृष्टि से ही महत्वपूर्ण नहीं है अपितु चिकित्सकीय दृष्टि से व हमारे मन को शांति व सुकून देने में भी हरियाली अहम भूमिका अदा करती है। गार्डन की हरियाली हमें दिनभर के कामकाज की थकान से मुक्ति देने के साथ ही शांति व स्फूर्ति भी प्रदान करती है|
क्या आप श्वेतदाग से परेशान हैं..? तो करें ये घरेलू उपाय…
लकड़ी के बेलनाकार डिब्बे, क्ले पॉट, वायर से बने खूबसूरत पॉट इन दिनों काफी चलन में हैं।
अक्सर आंगन में लगाए जाने वाले पौधे गमलों में लगाए जाते हैं। यदि आप चाहें तो गमलों के आकार, रंग व पेटर्न में थोड़ा-बहुत बदलाव कर अपने गार्डन को नए तरीके से सजा सकते हैं।
आप इस तरह के फैशनेबल पॉट में अलग-अलग पौधे लगाकर आप अपने गार्डन को मॉर्डन लुक दे सकते हैं।
पॉट में पौधों को लगाने से पानी के निकास हेतु पॉट के नीचे एक छोटा सा छेद करना न भूलें।
पौधों के रखरखाव और फर्नीचर की सफाई दोनों हेतु आपका समय देना बेहद जरूरी होता है।
पौधों को समय-समय पर खाद-पानी देकर, फर्नीचर की साफ-सफाई और खरपतवार की छंटाई कर आप पौधों की सेहत और गार्डन की खूबसूरती दोनों को लंबे समय तक कायम रख सकते हैं।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE