सबगुरु न्यूज-सिरोही। महिला पुलिस कर्मियों को बच्चों का उनकी ड्यूटी के समय में संरक्षण की जिम्मेदारी पुलिस विभाग ने ले ली है। इसके लिए पुलिस लाइन में शिशु पालन गृह खोला गया हैं जहां पर मांओं के ड्यूटी पर जाने पर वहां की मेटर्न इन बच्चों को खयाल रखेंगी। जोधपुर संभाग में सिरोही जिला ऐसा पहला जिला होगा जहां पर पुलिस विभाग में इस तरह की शिशु पालन गृह की व्यवस्था है।
पुलिस लाइन के महिला बैरक में बसंत पंचमी के मौके पर पुलिस अधीक्षक संदीपसिंह चैहान ने शिशु पालन गृह का उद्घाटन किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत ने बताया काफी लम्बे समय से शिशु पालन गृह खोलने का विचार था, लेकिन इसके लिए महिला पुलिस कर्मी प्रोत्साहित नहीं थीं।
उन्हें प्रोत्साहित किया तो आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों की मांएं इस बात के लिए तैयार हो गई कि ड्यूटी के समय में वह अपने बच्चों को शिशु पालन गृह में रखेंगी। इसके बाद शिशु पालन गृह खोल दिया गया। इस दौरान शिशु पालन गृह के कक्ष में घुसते ही बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
वहां लगे गुब्बारों के साथ वह खेलने लगे। पुलिस अधीक्षक व एएसपी ने उन्हें चाॅकलेट भी दी। मां से दूर घर जैसा माहौल और दोस्तों के साथ खेलने का मौका मिलने से इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान भी थी। पुलिस अधीक्षक ने शिशु पालन गृह के लिए शीघ्र ही खिलौनों की व्यवस्था करने की भी बात कही।