चंडीगढ़। पुलिस ने गुरुग्राम से ऑनलाइन धोखाधडी करने के मामले में मुख्य आरोपी सहित 5 लडकियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 30 अगस्त 2016 को गांव छिछरौली जिला मुजफरनगर यू.पी निवासी पंकज कुमार ने शिकायत दी थी कि स्टेट बैंक आफ इंडिया के उसके क्रेडिट कार्ड से अनाधिकृत रूप से किसी अन्जान व्यक्ति ने 45000 रुपए का ऑनलाइन लेन देन कर लिया।
शिकायतकर्ता ने बताला कि उसके पास अलग-अलग नम्बरो से फोन आते व कहते कि वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से बोल रहे हैं कि आरबीआई के नियमानुसार आपके कार्ड को अपडेट करना है। इसलिए कार्ड की जानकारी चाहिए। उसके बाद शिकायतकर्ता के मोबाईल पर आनलाइन ट्रांजेकशन के मैसेज आए तो उस समय शिकायतकर्ता को धोखाधडी होने का पता चला।
जिस पर थाना शहर, गुरूग्राम में मामला दर्ज किया गया और इस मामले की जांच साईबर क्राईम ब्रांच गुरूग्राम द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान साईबर क्राईम ब्रांच की टीम ने टैकनिकल सहायता व गुप्त सूचना के आधार पर इस धोखाधडी के मामले में शामिल रहे आरोपी को 22 फरवरी को दिल्ली से काबू किया।
जिसकी पहचान अमित कुमार पुत्र केदारनाथ निवासी गांव बनकट जिला जोनपुर यू.पी हाल किरायेदार मकान नम्बर डी 47 फेस 5 नवादा दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह दिल्ली में एक कॉल सैन्टर चलाता है तथा वहा कॉल के लिए लडकियां रखी हुई थी जो काल करके सूचना एकत्रित करके आरोपी को देती थी।
प्रवक्ता ने बताया कि 5 लडकियां नामत नेहा निवासी विकासनगर दिल्ली, कमला निवासी विकासनगर दिल्ली, ममता निवासी राजापुरी दिल्ली, पूजा निवासी राजापुरी दिल्ली, पूनम निवासी राजन विहार दिल्ली को 23 फरवरी को उनके अभिभावकों के साथ पूछताछ हेतू साइबर क्राइम ब्रांच गुरुग्राम में बुलाया गया।
इन लडकियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मोबाईल न. 9311536417, 9311582759, 9311701860, 9311617663, 8287580426, 9718718447, 9716863803, 9350948926 से काल करती और कुछ समय बाद अमित कुमार द्वारा नई सिम देने पर नम्बरों को बदल देती थी। इस पर आरोपियों को अदालत में पेश करके भोंडसी जेल भेज दिया गया।
पूछताछ पर पता चला कि आरोपी अमित कुमार धोखाधड़ी के मामले में पहले भी पूना में जेल जा चुका है। आरोपी अमित कुमार का तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया हुआ है।