अजमेर। ब्यावर पुलिस ने 80 लाख रुपए का क्रिकेट सट्टा पकडऩे में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक अजमेर विकास कुमार के निर्देशन में गठित जिला स्तरीय विशेष टीम ने टीसी मालानी नगर गणेशपुरा के एक मकान में क्रिकेट सट्टा चलने की सूचना पर कपिल शर्मा पुत्र राजेश शर्मा को रंगेहाथों पकड़ लिया।
जिस पर जिला स्तरीय विशेष टीम व पुलिस थाना ब्यावर सिटी अजमेर से थानाधिकारी सतेन्द्र सिंह नेगी, उनि. दलपत सिंह कानि. गणपतराम, कानि. बलवीर सिंह, बलवीर, देशराज, मकानि. रामप्यारी मय सरकारी चालक कानि$ प्रमेन्द्र की संयुक्त कार्यवाही के तहत उक्त मकान पर दबिश देकर मौके पर राजेश शर्मा व वर्धमान कॉलेज के पास ब्यावर निवासी अमित जैन पुत्र लालचन्द जैन को पकड़ लिया।
अमित मूल रूप से जाति भगवती भवन कड़क्का चौक अजमेर का रहने वाला है। इनके कब्जे से एक एलईडी, एक अशुस कम्पनी का लैप्टॉप, एक सूटकेस जिसमें 25 मोबाइल जो लाईन से जुडे़ हुए थे, एक हैड फोन, एक सेट टॉप बाक्स मय लीड, एक इलेक्ट्रोनिक बोर्ड जो क्रिकेट मैच में सट्टा करने के प्रयोग में लिए जा रहे थे।
पर्ची व लेपटॉप में सट्टे का 80 लाख रुपए का हिसाब लिखा हुआ पाया गया एवं जुए सट्टे पर लगाये गये 10 हजार रुपए नकद बरामद किए गए। जुए सट्टे के लिये प्रयुक्त मकान के मालिक के सम्बंध में जांच जारी है।