सिरोही/शिवगंज। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को चल रहे सेमीफानल मैच के दौरान चल रहे सट्टे को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आए विशेष जांच दल ने कार्रवाई करके पकड़ा। विलायतीवास के नुक्कड़ पर दी गई दबिश के दौरान सटोरियों के पास से मोबाइल व लैपटॉप के साथ बीस हजार रुपये नगद भी बरामद किये। कार्रवाई के दौरान जिन दो बुकियों को गिरफ्तार किया गया वह सगे भाई हैं।
पुलिस निरीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि विलायतीवास में क्रिकेट पर सट्टा लगाया जा रहा है। सटोरिये आधुनिक संचार उपकरणों का इसमें इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक के निदेश पर सिरोही पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उप निरीक्षक सीताराम के नेतृत्व में पुलिस दल शिवगंज पहुंचा। यहां से स्थानीय पुलिस कर्मियों को साथ लेकर विलायती वास मकान पर दबिश दी। वहां पर जितेन्द्र जैन तथा मनीष जैन नाम के दो युवक टीवी पर मैच देखते हुए क्रिकेट पर सट्टा लगाते मिले। इनके पास से एक लेपटॉप, पांच मोबाइल, टीवी सहित अन्य उपकरण भी बरामद हुए है। पुलिस के अनुसार यह युवक बुकी का काम करते हैं। इनके पास से बरामद की गई कॉपियों में गुरुवार को चल रहे भारत व आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप के सेमीफाइनल के मैच पर करीब सवा आठ लाख का सट्टा लगाए जाने की जानकारी मिली है। यह आरोपी लेनेदेन को कोड भाषा में करते थे। 20 हजार रुपए नगद भी मिले है। पुलिस को देखते ही इन लोगों ने दो मोबाइल तो पानी में डाल दिये ताकि पुलिस को जानकारी नहीं मिल सके। यह देखकर पुलिस ने अन्य तीन मोबाइल उपकरण तुरंत अपने कब्जे में ले लिये। इस मोबाइल से इन नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।