नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर खिलाडियों को बधाई दी। विश्व कप के एक मुकाबले में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 76 रन से हरा दिया। विश्व कप में भारत ने पाक को छठी बार हराया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा बधाई हो टीम इंडिया। आपने बढिया खेला। हम सभी को आप पर गर्व है। वहीं राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा इसी तरह खेलते रहो टीम इंडिया। वहीं पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने भी बधाई देते हुए कहा कि शानदार जीत पर टीम इंडिया को बधाई। लता मंगेशकर ने भी ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी।
हाई प्रोफाइल मैच में टीवी से चिपके रहे लोग
रविवार छुट्टी का दिन और भारत पाकिस्तान का विश्वकप मैच, रोमांच रोमांच और रोमांच। हर शहर में सभी लोग पूरा दिन जब तक मैच समाप्त नहीं हो गया तब तक टीवी से चिपके रहे। सड़कों पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा और जो लोग बाहर निकले भी तो क्रिकेट की ही चर्चा करते रहे। बहुत से लोग घरों में मैच का लुत्फ उठाते रहे, कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान पर टीवी लगा दिया और राहगीरों की भीड़ मैच देखने के लिए जुट गयी।
इस मौके पर बिजली विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद था पूरा दिन बिजली निर्बाध आती रही और लोगों का मजा दोगुना हो गया। नवजवानों ने अपने मोबाइल पर भी मैच का लुत्फ उठाया तो छात्रों ने किराये पर टीवी लिया या किसी न किसी के यहाँ मैच देखने का उपाय खोज ही लिया। सबको निराशा उस समय हाथ लगी जब विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा कम रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन धवन और विराट ने भारतीय दर्शकों को निराश नहीं किया और मैदान के चारों तरफ शाट लगाकर लोगों को ताली पीटने और पटाखे छुड़ाने पर मजबूर कर दिया।
शिखर के आउट होने के बाद रैना के विस्फोट ने सभी दर्शकों को रोमांच से भर दिया लेकिन अंतिम ओवरों में जहाँ स्कोर 340-350 तक जाता लग रहा था विकेट गिरने की वजह से 300 पर अटक गया तो थोड़ी निराशा जरूर हुई क्योंकि आज कल 300 के स्कोर का पीछा किया जा सकता है। लेकिन लोगों को संतोष इस बात से रहा कि भारत ने मनोवैज्ञानिक बढ़त ले ली है। लोगों के बीच मैच के लिए उत्साह देखा गया और किसी तरह का कोई बवाल या जोश में कोई होश न खोये इसके लिए पुलिस भी सतर्क रही।
पाकिस्तान की पारी चालू होते ही जैसे ही पाकिस्तान के विकेट गिरने चालू हुए सभी के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और दिन में ही लोगों ने दिवाली मनाई और पटाखे की आवाज से पूरा शहर गूंजायमान हो गया। भारत ने विश्वविजेता होने का प्रमाण दिया और 76 रनों से जीत मिलते ही लोगों की खुशी का ठिकाना ना रहा और लोग सड़कों पर निकल आए।लोग घरों से बहार निकल कर एक दूसरे को बधाई दिये और आपस में मिठाई बाँट कर खुशी का इजहार किया। लोगों का कहना था कि भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया उनके लिए यही विश्वकप जीत के बराबर है।