चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आईसीसी महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज हरमनप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस में उपाधीक्षक पद देने का प्रस्ताव दिया है।
मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि यदि हरमनप्रीत की इच्छा हो तो मुख्यमंत्री ने उनके लिए पुलिस उपाधीक्षक के पद का प्रस्ताव रखा है।
हरमनप्रीत मोगा जिले से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ केवल 115 गेंदों में नाबाद 171 रन बनाकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार पर हरमनप्रीत को नौकरी देने से इनकार कर उनके साथ ‘अन्याय’ करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने इसमें सुधार के लिए राज्य की खेल नीति की समीक्षा का भी वादा किया।
अमरिंदर ने लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेले गए विश्व कप फाइनल के बाद एक बयान में कहा कि इस युवती ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जीत दिलाई और फाइनल मैच में इंग्लैंड के साथ कड़ा मुकाबला कर भारतीय टीम को बेहद करीबी अंतर से दूसरा स्थान दिलाया।
मुख्यमंत्री ने हरमनप्रीत के लिए पांच लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा भी की। प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मीडिया रिपोर्ट्स का संज्ञान लेते हुए कि कुछ साल पहले हरमनप्रीत पंजाब पुलिस में शामिल होना चाहती थीं, कहा कि उनकी सरकार पूर्ववर्ती (प्रकाश सिंह) बादल सरकार द्वारा युवा महिला खिलाड़ी के साथ किए अन्याय को सुधारना चाहती है, जिसने राष्ट्रीय खिलाड़ी को पंजाब पुलिस में शामिल करने से इनकार कर दिया था।
अमररिंदर ने हरमनप्रीत के पिता हरमिंदर सिंह से कहा कि अगर उनकी बेटी अब भी सरकारी नौकरी की इच्छुक हैं तो वह उनके लिए राज्य की खेल नीति में बदलाव की समीक्षा करेंगे।