Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
cricketer Praveen Kumar starts new innings as politician, joins Samajwadi Party
Home Breaking समाजवादी पार्टी में शामिल हुए भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार

समाजवादी पार्टी में शामिल हुए भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार

0
समाजवादी पार्टी में शामिल हुए भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार
cricketer Praveen Kumar starts new innings as politician, joins Samajwadi Party
cricketer Praveen Kumar starts new innings as politician, joins Samajwadi Party
cricketer Praveen Kumar starts new innings as politician, joins Samajwadi Party

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर प्रवीण कुमार को सपा की सदस्यता दे दी है। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता नावेद सिद्दीकी ने क्रिकेटर की मुलाक़ात सीएम अखिलेश से कराई थी।

युवा क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता पर दो टूक कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में वह चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे। वहीं पार्टी के लिए प्रचार कर सकते है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में आने से उन्हें बेहद खुशी है और आगे वे राजनीति के साथ-साथ क्रिकेट भी खेलते रहेंगे। वहीं अखिलेश जी से राजनीति करना सीखना है और यह काम करता रहूंगा। समाजवादी पार्टी में आना मेरा खुद का फैसला है। अखिलेश यादव के काम प्रभावित हूं और अगर उन्होंने कहा तो चुनाव भी लड़ूंगा।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज के रूप में उभरे प्रवीण कुमार ने आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को सफलता दिखाई तो समूचा देश उन्हें युवा क्रिकेटर के रूप में पहचानने लगा। प्रवीण कुमार मूलत: उत्तर प्रदेश के मेरठ के ही रहने वाले है और रणजी में यूपी टीम के लिए भी खेलते है।