नई दिल्ली। भाजपा ने शुक्रवार को भातीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को तिरवनंतपुरम सीट से चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की। इस बीच पार्टी ने आगामी केरल विधानसाा चुनाव के लिए 50 अन्य उमीदवारों की घोषणा की।
तकरीबन चार घंटे की बैठक के बाद भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति सीईसी ने इस बात की घोषणा की कि श्रीसंत औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल हो गए हैं और तिरवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ेंगे।
श्रीसंत ने संवाददाता समेलन में कहा कि मैच फिक्सिंग मामले में अदालत ने उन्हें आरोप मुक्त कर दिया है और इसलिए विवाद के संबंध में अपने उपर होने वाले विपक्ष के किसी भी हमले को लेकर वह चिंतित नहीं हैं।
यद्यपि दिल्ली की एक अदालत ने पिछले साल उनके खिलाफ लगाए गए आरोप हटा लिए थे लेकिन बीसीसीआई की ओर से किसी भी क्रिकेट खेलने पर उनपर पाबंदी लगी हुई है। भाजपा केरल में अपने 22 उमीदवारों की अपनी पहली सूची की पहले ही घोषणा कर चुकी है।
गौरतलब है कि श्रीसंत का क्रिकेटीय करियर उतार-चढ़ाव और विवादों के बीच रहा है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए एक मुकाबले के दौरान सट्टेबाजी की थी। इसके बाद से उनका क्रिकेट करियर लगभग समाप्त हो गया।