Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर घूस लेते पकडाया – Sabguru News
Home Bihar क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर घूस लेते पकडाया

क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर घूस लेते पकडाया

0

curruption copy
पटना। यूपी के क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सर्वेश चंद्र को रविवार को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पटना के सिटी एसपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार एक व्यवसायी ने सिटी एसपी शिवदीप लांडे को बताया कि उत्तर प्रदेश के क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर उससे 10 हजार रुपए की घूस की मांग रहा है। सिटी एसपी ने शिकायत के आधार पर इंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकडने के लिए रणनीति बनायी। इसके लिए इंस्पेक्टर को घूस देने के लिए रविवार को सुबह डाकबंगला चैराहा पर बुलाया गया। यहां सिटी एसपी सहित कोतवाली थाना पुलिस सादे लिबास में पहले से ही मौजूद थे। जैसे ही क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर व्यवसायी से घूस लेने लगा तो सिटी एसपी ने उसको गिरफ्तार कर लिया। उसे 10 हजार रुपया रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकडा गया। पकडे गए इंस्पेक्टर ने खुद को निर्दोष बताते हुए इसे उसे फंसाने की साजिश करार दिया।