Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रोनाल्डो और बेल ने रियल मैड्रिड खेल परिसर में किया अभ्यास – Sabguru News
Home Sports Football रोनाल्डो और बेल ने रियल मैड्रिड खेल परिसर में किया अभ्यास

रोनाल्डो और बेल ने रियल मैड्रिड खेल परिसर में किया अभ्यास

0
रोनाल्डो और बेल ने रियल मैड्रिड खेल परिसर में किया अभ्यास
cristiano ronaldo and Gareth bale practises at real madrid sports complex
cristiano ronaldo and Gareth bale
cristiano ronaldo and Gareth bale practises at real madrid sports complex

मैड्रिड। पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और वेल्स के गारेथ बेल ने यूईएफए चैम्पियंस लीग और यूरोपीय फुटबाल महासंघ (यूईएफए) पुरस्कार समारोह के लिए मोनाको जाने से पहले रियल मैड्रिड खेल परिसर में अभ्यास किया।

यूरोप के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी के पुरस्कार को जीतने के लिए बेल और रोनाल्डो के साथ-साथ फ्रांसीसी खिलाड़ी एंटोनी ग्रीजमैन भी मैदान में हैं।

मोनाको जाने से पहले रोनाल्डो ने अपनी नियमित अभ्यास को जारी रखा, ताकि वह अपनी बेहतरीन फार्म में फिर से वापस आ सकें।

रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान की ला लीगा के लिए तैयारियां जारी हैं। वह शनिवार को सेल्टा वीगो के खिलाफ होने वाले मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं।

बार्सिलोना ने सिल्लेसन के साथ किया पांच साल का करार

बार्सिलोना ने नीदरलैंड्स के गोलकीपर जेस्पर सिल्लेसन के साथ पांच साल का करार किया है। माना जा रहा है कि बार्सिलोना इस करार के लिए जेस्पर को 1.3 करोड़ यूरो का भुगतान करेगा।

एजेक्स क्लब से बार्सिलोना में शामिल हुए जेस्पर 2014 विश्व कप में नीदरलैंड्स की टीम में भी शामिल थे। बार्सिलोना का कहना है कि जेस्पर का स्वास्थ्य परीक्षण भी होगा और इसके लिए वह स्पेन जाएंगे। इसके बाद शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा होगी।

शाल्के ने बेंतालेब और स्टेमबोउली के साथ किया करार

शाल्के फुटबाल क्लब ने अल्जीरिया के मिडफील्डर नॉबिल बेंतालेब को टोटेहनम से एक साल के ऋण पर लिया है। क्लब को 21 वर्षीय बेंतालेब को 2 करोड़ यूरो (2.26 करोड़ डॉलर) में स्थायी रूप से शामिल करने का विकल्प भी मिला था।

वह पिछले सत्र में घुटने तथा टखने की चोट के कारण टोटेहनम के लिए केवल 11 मुकाबले ही खेल पाए।

वहीं, क्लब ने फ्रांसीसी मिडफील्डर बेंजामिन स्टेमबोउली के साथ 80 लाख यूरो में चार साल के लिए करार किया है। शाल्के क्लब के खेल निदेशक क्रिस्टियन हेडेल ने कहा कि टोटेहनम के साथ सब कुछ ठीक है और पेरिस के साथ भी सारी चीजें सुलझ गई हैं।