मेड्रिड। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के फॉरवर्ड और पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को स्पेनिश ला लीगा 2013-14 सत्र का सबसे अच्छा खिलाड़ी घोषित किया गया है।…
यह पहली बार है जब 29 वर्षीय रोनाल्डो ने अर्जेटीनी स्टार और बार्सिलोना के लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ते हुए ला लीगा का शीर्ष इनाम जीता है।
साथ ही रोनाल्डो लीग के सबसे अच्छे स्ट्राइकर और सबसे बेहतरीन गोल दागने वाले खिलाड़ी भी बने। रोनाल्डो ने यह गोल वालेंसिया के खिलाफ किया था।
रोनाल्डो ने सोशल साइट टि्वटर के जरिए खुशी जताते हुए कहा कि यह मेरे करियर के सबसे अच्छे लम्हों मे से एक है।
उल्लेखनीय है कि 2008-09 सत्र से सबसे अच्छे खिलाड़ी को पुरस्कार देने की शुरूआत के बाद से मेसी ही इस पुरस्कार को जीतते आए हैं। इस बार भी मेसी इस दौड़ में शामिल थे लेकिन रोनाल्डो ने बाजी मार ली। रोनाल्डो ने 2013-14 सत्र में 31 गोल दागे हालांकि रियल मेड्रिड इस सत्र में खिताब जीतने से चूक गई।
ला लीगा पुरस्कार समारोहा में हालांकि रियल मेड्रिड का ही दबदबा रहा। टीम के सर्जियो रामोस ने सबसे अच्छे डिफेंडर और लुका मेड्रिक ने सबसे अच्छे डिफेंसिव मिडफील्डर का पुरस्कार जीता।