Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रोनाल्डो के बॉक्सर चुराती हैं उनकी गर्लफ्रेंड – Sabguru News
Home Sports Football रोनाल्डो के बॉक्सर चुराती हैं उनकी गर्लफ्रेंड

रोनाल्डो के बॉक्सर चुराती हैं उनकी गर्लफ्रेंड

0
cristiano ronaldo reveals girlfriend lrina shayk  keep's stealing his CR7 boxers
cristiano ronaldo reveals girlfriend lrina shayk keep’s stealing his CR7 boxers

लंदन। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बताया है कि उनकी गर्लफ्रेंड रूस की प्रख्यात मॉडल इरिना शाइक उनके “सीआर7” ब्रांड वाले बॉक्सर की दीवानी हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है वह उन्हें चुरा लेती हैं।

रोनाल्डो ने एक सवाल का जवाब देते हुए यह खुलासा किया। रोनाल्डो से पूछा गया था कि उनकी गर्लफ्रेंड उनकी कौन सी चीज चुराती हैं।

रोनाल्डो ने इस पर बताया कि शाइक उनकी आलमारी से उनके बॉक्सर चुरा लेती हैं। रोनाल्डो ने यह भी कहा कि उनके बॉक्सर के प्रति शाइक की दीवानगी “अजीबोगरीब” है।

वेबसाइट “डेलीमेल डॉट को डॉट यूके” पर प्रकाशित रपट में रोनाल्डो के हवाले से कहा गया है कि वह हर बार मेरे बॉक्सर चुरा लेती हैं। वह जब घर में नहीं थीं तो मैंने उनकी आलमारी खोलकर देखी और वहां मुझे अपने कई “सीआर7” बॉक्सर मिले। रोनाल्डो 2010 से शाइक के साथ संबंध में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here