लंदन। मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कोच एलेक्स फर्ग्यूसन ने पुर्तगाल फुटबाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जमकर तारीफ की है।
फर्ग्यूसन ने कहा कि हर पीढ़ी के पास एक विशेष फुटबाल खिलाड़ी होता है, मौजूदा पीढ़ी के पास रोनाल्डो हैं। फुटबाल को लेकर उनकी चाहत अविश्वसनीय है।
उन्होंने कहा कि क्रिस्टियानो हर मैच के लिए तैयार रहते हैं। वह हमेशा बेहतर बनना चाहते हैं और जीतना चाहते हैं। वह खासकर इस तरह के बड़े मैचों में खेलना पसंद करते हैं।
अपनी पीढ़ी के विशेष खिलाड़ी हैं। रोनाल्डो की ही कप्तानी में बीते सप्ताह पुर्तगाल ने पहली बार यूरो कप पर कब्जा जमाया।
युनाइटेड में रोनाल्डो के साथ काम कर चुके फर्ग्यूसन ने कहा कि मैनचेस्टर युनाइटेड में मेरे कोच रहते रोनाल्डो ऐसे खिलाड़ी थे जो सबसे ज्यादा उभरे।
उन्होंने काफी मेहनत की। उन्होंने लगातार अपनी शॉट खेलने की तकनीक पर काम किया। बाएं, दाएं दोनों पैरों से गेंद को मारना उनकी योग्यता है।
फ्रांस के खिलाफ फाइनल में फ्रांस के खिलाड़ी दिमित्री पायेट से भिड़ने से रोनाल्डो की मांसपेशी में चोट लग गई थी, बावजूद इसके पुर्तगाल, फ्रांस को 1-0 से मात देने में कामयाब रहा।