पणजी। प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आजमी ने भारत में क्राउडफंडिंग के मंचों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत सारे उभरते फिल्मकारों को अपनी कहानियों को आगे ले जाने के मौके दिए हैं। 55 साल की अभिनेत्री ने कहा कि ओपन सोर्स के कारण बहुत सारी कहानियों को बयां करने का मौका मिला है।
वह यहां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में दसवें एनएफडीसी फिल्म बाजार में हिस्सा लेने और साथ ही अपनी नयी फिल्म ‘ईदगाह’ के लिए वितरक तलाशने आई थीं।
अभिनेत्री ने कहा कि यह एक शानदार चीज है कि किस तरह क्राउडफंडिंग ने युवा फिल्मकारों के लिए फिल्में बनाना संभव कर दिया है।
शबाना ने फिल्मकारों को सलाह दी कि वे हमेशा बड़ी साझेदारियों पर ध्यान ना देें बल्कि इसकी जगह फंडिंग के छोटे स्रोत तलाशें। किसी परियोजना के लिए आम लोगों से धन जुटाने को ‘क्राउडफंडिंग’ कहते हैं।
https://www.sabguru.com/sonakshi-sinhas-noor-release-april-21/
https://www.sabguru.com/capacity-carry-film-shoulder-kirti-kulhari/
https://www.sabguru.com/disha-patani-romance-jackie-chan/