नई दिल्ली। सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी केस्ट्रेल नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय बाजार में किफायती स्मार्टफोन केएम451 पेश किया जिसकी कीमत 6190 रुपए है।
कंपनी ने गुरुवार को बताया कि एंड्रायड किटकैट 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस डुअल सिम स्मार्टफोन में एक गीगाहट््र्ज डुअल कोर प्रोसेसर है।
इसका रोम 512 एमबी और इंटरनल मेमोरी 4 जीबी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसका स्क्रीन 4.5 इंच है तथा इसमें पांच एमपी का रियर कैमरा है। इसमें 1750 एमएएच की बैटरी है।
कंपनी ने कहा कि उसका यह नया स्मार्टफोन सभी ऑनलाइन और एम कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।