Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मैनचेस्टर युनाइटेड ने एफए कप का खिताब जीता – Sabguru News
Home Sports Football मैनचेस्टर युनाइटेड ने एफए कप का खिताब जीता

मैनचेस्टर युनाइटेड ने एफए कप का खिताब जीता

0
मैनचेस्टर युनाइटेड ने एफए कप का खिताब जीता
crystal palace 1-2 Manchester United AET jesse lingard seals FA Cup with extra time winner
crystal palace 1-2 Manchester United AET jesse lingard seals FA Cup with extra time winner
crystal palace 1-2 Manchester United AET jesse lingard seals FA Cup with extra time winner

लंदन। मैनचेस्टर युनाइटेड ने एफए कप का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ में जेसी लिंगार्ड के शानदार गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने क्रिस्टल पैलेस को 2-1 से हरा दिया। ब्रिटेन में फुटबाल के सबसे पुराने आयोजन में यह युनाइटेड की 12वीं खिताबी जीत है।

क्रिस्टल पैलेस टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी और अपने पहले खिताब के प्रयास में थी लेकिन उसका यह सपना पूरा नहीं हो सका। क्रिस्टल पैलेस इससे पहले 1990 में फाइनल में पहुंचा ता लेकिन उसे हार मिली थी।

यह सीजन युनाइटेड के लिए अच्छा नहीं रहा। उसे चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग में हार मिली। साथ ही वह इस साल ईपीएल तालिका में पांचवें स्थान पर रहा तथा अगले साल होने वाले चैम्पियंस लीग में खेलने का हक भी खो बैठा।