Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कुकुम्बर लेमन जूस – Sabguru News
Home Latest news कुकुम्बर लेमन जूस

कुकुम्बर लेमन जूस

0
कुकुम्बर लेमन जूस
cucumber juice recipe in hindi
cucumber juice recipe in hindi
cucumber juice recipe in hindi

आज हम आपके लिए लेमन कुकुम्बर जूस लाये हैं जिसे पीकर आप अपनी बॉडी को गर्मी के प्रभाव से बचा सकते हैं तो आइये जानते हैं कैसे बनाएं कुकुम्बर लेमन जूस:

सामग्री:-
खीरा कटा हुआ- 2 कप
निंबू का रस- 1 टेबल-स्पून
बारीक कटे हुए पुदिना के पत्ते- 1 टेबल-स्पून
नमक स्‍वादानुसार
एक ठंडा स्‍प्राइट
विधि:-
मिक्सचर में खीरे को बिना पानी के ग्राइंड कर लें। मिश्रण को छननी की सहायता से एक गहरे बाउल में छान लीजिए। उसमें निंबू का रस, पुदिने के पत्ते, नमक और स्पराइट डालकर अच्छी तरह से मिलाइए और बर्फ डाल कर थोड़ा ठंडा कर लीजिये। कहीं भी बाहर जाने से पहले इस पीएं।