Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पंजाब के चार शहरों में कर्फ्यू लगाया : अमरिंदर सिंह – Sabguru News
Home Breaking पंजाब के चार शहरों में कर्फ्यू लगाया : अमरिंदर सिंह

पंजाब के चार शहरों में कर्फ्यू लगाया : अमरिंदर सिंह

0
पंजाब के चार शहरों में कर्फ्यू लगाया : अमरिंदर सिंह
Curfew imposed in four Punjab towns : Amarinder Singh
Curfew imposed in four Punjab towns : Amarinder Singh
Curfew imposed in four Punjab towns : Amarinder Singh

चंडीगढ़। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म मामले में पंचकुला की सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद हिंसा भड़कने से शुक्रवार को पंजाब के चार शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि फिरोजपुर, भटिंडा, मनसा व मलाउत में कर्फ्यू लगाया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है और यह कदम सावधानी के मद्देनजर लिया गया है।

डेरा प्रमुख पर कोर्ट के फैसले के बाद हिंसा में 30 की मौत, 100 घायल
रेप केस : गुरमीत राम रहीम दोषी करार, सजा का ऐलान 28 को

अमरिंदर ने कहा कि पुलिस ने एक रेलवे स्टेशन व बिजली स्टेशन में आग लगाने की कोशिश कर रही भीड़ को तितर-बितर कर दिया। कोई हानि नहीं हुई।

उन्होंने डेरा प्रमुख राम रहीम के दुष्कर्म मामले में फैसले के दौरान हरियाणा सरकार पर हजारों की संख्या में डेरा समर्थकों को पंचकुला में प्रवेश करने की इजाजत देने का जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि गुरुवार को डेरा समर्थकों को शहर में दाखिल होने की इजाजत देकर गलती की गई।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को पूरा अधिकार दिया है कि वे जहां जरूरत समझें, कर्फ्यू लगा सकते हैं।

डेरा प्रमुख के पंचकुला अदालत में बड़े काफिले के साथ पहुंचने के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, यह शक्ति प्रदर्शन था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को उन्होंने पंजाब के हालात के बारे में जानकारी दी है।

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है। किसी को पंजाब की शांति को भंग करने की इजाजत नहीं है।