Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Curfew in several parts of Kashmir, death toll mounts to 32 people
Home Breaking कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू जारी, अब तक 32 लोगों की मौत

कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू जारी, अब तक 32 लोगों की मौत

0
कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू जारी, अब तक 32 लोगों की मौत
Curfew in several parts of Kashmir Valley, death toll mounts to 32 people
Curfew in several parts of Kashmir Valley, death toll mounts to 32 people
Curfew in several parts of Kashmir Valley, death toll mounts to 32 people

जम्मू। आतंकी कमांड़र बुरहान वानी की मौत के बाद आज चैथे दिन भी कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शनों को रोकने के लिए कर्फ्यू जारी है।

घाटी के विभिन्न हिस्सों जिनमें दक्षिण में अनंतनाग शोपियां, कुलगाम, पुलवामा जिलों उत्तरी कश्मीर के बारामूला, सोपोर, कुपवाड़ा, गांदरबल तथा बांड़ीपौरा कस्बों में कड़ा कर्फयू लगाया गया है। वहीं दूसरी तरफ अलगाववादियों द्वारा दी गई बंद की काल को 13 जुलाई तक बीते कल बढ़ा दिया था। इसी बंद तथा कर्फ्यू के चलते सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

मंगलवार को लगातार चैथे दिन पूरी घाटी बंद रही तथा स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बुरहान वानी की मौत ने लोगों को उकसाने का काम किया है जिससे यह हिंसक प्रदर्शन हुए हैं आज चौथे दिन बंद के कारण किसी किस्म की आवाजाही नहीं हुई।

शिक्षण संस्थान, दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठाान पूरे तौर पर बंद रहे। वहीं हिंसक प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गई है तथा 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बैठक में जम्मू कश्मीर के लागों से शांति बनाए रखने की अपील की है।