मुंबई। बुलढ़ाना जिले में स्थित मलकापुर में सोमवार को ईद -ए-मिलाद के उपलक्ष्य में निकाली जा रही बिना अनुमति की मोटर साइकिल रैली से उत्पन्न विवाद से माहौल तनावग्रस्त बन गया है।
इस घटना के बाद यहां जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें भाजपा विधायक चैनसुख संचेती, नगराध्यक्ष हरीश रावल, पुलिस उपअधीक्षक राजेंद्र सोलंके सहित 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए है। इसके बाद यहां कर्फ्यू लागू कर दिया गया है, जिससे स्थिति नियंत्रण में है लेकिन यहां तनाव व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार मलका पुर में ईद-ए-मिलाद को लेकर जुलूस निकालने की अनुमति पुलिस की ओर से नहीं दी गई थी। इसके बावजूद इस पर्व के नाम पर युवा वर्ग मोटरसाइकिल रैली कर रहा था।
रैली के दरम्यान युवकों ने नारेबाजी व पत्थरबाजी शुरु कर दी। इससे यहां दंगे का माहौल तैयार हो गया। सभी दुकानदारों ने तत्काल अपनी दुकानें बंद कर दी।
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय स्तर पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खामगांव व बुढ़ाना से भी अतिरिक्त पुलिस दल घटनास्थल पर मंगाया गया। इस दरम्यान दंगा कर रहे युवकों ने कई वाहनों में आग लगा दिया।
उधर शांति की अपील कर रहे जनप्रतिनिधियों पर भी पत्थरबाजी की गई। फिलहाल यहां पुलिस ने मलकापुर में सालीपुरा इलाके में पुलिस बल तैनात किया है और सभी जगह शांति की अपील की जा रही है। इससे तनावग्रस्त माहौल धीरे-धीरे सुधर रहा है।