मुंबई। वेब श्रृंखला ‘रोमिल एंड जुगल’ में अपने किरदार को लेकर इन दिनों में चर्चा में छाए अभिनेता मनराज सिंह ने बताया कि उन्हें अपने जीवन में एक बार दुविधाजनक स्थिति का सामना करना पड़ा था, जब उन्हें अपने बाल कटवाने पड़े थे।
‘रोमिल एंड जुगल’ दो समलैंगिक लड़कों की कहानी है, जिन्हें परिवार और समाज से जूझना पड़ता है। युवा सिख अभिनेता मनराज ने अपने बाल कटवाने का वर्णन विद्रोह के रूप में किया।
यह पूछे जाने पर कि उन्हें अपने जीवन में कभी दुविधा का सामना करना पड़ा है? इस पर मनराज ने कहा कि हां, मैं सरदार हूं लेकिन धार्मिक होने की बजाय मेरा अध्यात्म की ओर झुकाव अधिक रहा है। इसलिए 19 वर्ष की आयु में जब मैंने अपने बाल कटवाए तो मेरी मां को बड़ा सदमा लगा था।
उन्होंने बताया कि मेरी मां धर्मिक विचारों वाली महिला हैं और उनके लिए धर्म और अध्यात्म के प्रति मेरा दृष्टिकोण स्वीकार करना आसान नहीं था। उतनी छोटी सी उम्र में यह किसी विद्रोह जैसा था।
उन्होंने कहा कि यह मुश्किल चरण था। मुझे परंपरा से हटकर मेरे विचारों को मां को समझाना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैं अध्यात्म और मानवता में विश्वास करता हूं। जो अधिक सार्वभौमिक है और इससे लोग करीब आते हैं।
अभिनय क्षेत्र में कदम रखने से पहले मनराज एक अंतर्राष्ट्रीय फैशन ब्रांड के लिए नौकरी करते थे। अब वह ‘रोमिल एंड जुगल’ का हिस्सा बनकर खुश हैं।
नूपुर अस्थाना द्वारा निर्देशित फिल्म 16 अप्रेल को जारी होगी। इसमें राजीव सिद्धार्थ, सुचित्रा पिल्लई और मंदिरा बेदी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं।
यह भी पढें
हॉलीवुड की हॉट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
बॉलीवुड की न्यूज के लिए यहां क्लीक करें