नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में शुरू हो गई I बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल सहित, एके एंटनी, पी चिदंबरम, अहमद पटेल, जनार्दन द्रिवेदी सहित सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
बैठक में पार्टी की अहम रणनीति तय होने की उम्मीद है। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष सोनिया का कार्यकाल बढ़ाने का भी फैसला हो सकता है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में शुरू हुई वर्किंग कमेटी की बैठक में भूमि विधेयक व अन्य मसलों पर मोदी सरकार को घेरने के बारे में विचार-विमर्श किया जा सकता है। साथ ही पार्टी के नेता आगामी रणनीति और समय के साथ जरुरी बदलाव से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे I
बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया का कार्यकाल बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। सोनिया का मौजूदा कार्यकाल इस साल के अंत में खत्म हो रहा है। पार्टी नेताओं के मुताबिक बिहार चुनाव को लेकर पार्टी अपनी रणनीति में खास बदलाव नहीं करेगी, क्योंकि उसका असर ख़राब पड़ सकता है I
आज शुरू हुई बैठक से पहले सोमवार शाम को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के मुख्यमंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक की थी। बैठक में केंद्र सरकार को घेरने और एसटी बिल पर भी चर्चा हुई थी I